अनमोल मोती
अल्लाह की जात पर भरोसा करने वाला कभी नाकाम नहीं होता !
किसी का राज तलाश मत करो,अगर पता चल जाए तो फैलाओ मत!
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका नफ़्स हे!
किसी को खुश करना नेकी हे!
बुराई को खुद में और अच्छाई को दूसरों में तलाश करो!
गुस्से से बचो,क्योंकि वो पागलपन से शुरू और पछतावे से खत्म होता है!
यकिन और दुआ नजर नहीं आती मगर नामुमकिन को भी मुमकिन कर देती है!
इंतिज़ार करनेवाले को सिर्फ इतना ही मिलता है,जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
इंसान को कठिनाइयों की जरुरत होती है,
क्योंकि ....कामयाबी की ख़ुशी पाने के लिए ये बहुत जरूरी है।
हमें जो मिला है वह औकात से ज्यादा मिला है,अगर आपके पाँव में जुटे नहीं है तो अफ़सोस मत कीजिये.
दुनिया में बहोत से लोग ऐसे हे जिन के पास पांव ही नहीं है।
किसी का किया एहसान कभी मत भूलो।
अपना किया एहसान कभी मत जतलाओ।
वक्त भी सिखाता है और टीचर भी,पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना ही है कि....
टीचर सिखा कर इम्तिहान लेती है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
गलती उससे ही होती है जो काम करता है।
वरना काम न करने वाले लोग हमेशा गलती निकालने में ही रह जाते हे।
कोई व्यक्ति हमारा दुश्मन और मित्र नहीं होता।
वो तो हम अपने व्यवहार से दुश्मन और मित्र बनाते है।
महेनत से गभराने वाले लोग जिंदगी में कभी आगे नहीं जाते।
वही लोग कामयाब होते है जो हालात का डटकर मुकाबला करते है।
हकीकी कामयाबी अपनी क़ुरबानी से हासिल होती है।
खुश रहना चाहते हो तो दूसरों को खुश रखो।
![]() |
Anmol moti |
अल्लाह की जात पर भरोसा करने वाला कभी नाकाम नहीं होता !
किसी का राज तलाश मत करो,अगर पता चल जाए तो फैलाओ मत!
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका नफ़्स हे!
किसी को खुश करना नेकी हे!
बुराई को खुद में और अच्छाई को दूसरों में तलाश करो!
गुस्से से बचो,क्योंकि वो पागलपन से शुरू और पछतावे से खत्म होता है!
यकिन और दुआ नजर नहीं आती मगर नामुमकिन को भी मुमकिन कर देती है!
इंतिज़ार करनेवाले को सिर्फ इतना ही मिलता है,जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
इंसान को कठिनाइयों की जरुरत होती है,
क्योंकि ....कामयाबी की ख़ुशी पाने के लिए ये बहुत जरूरी है।
हमें जो मिला है वह औकात से ज्यादा मिला है,अगर आपके पाँव में जुटे नहीं है तो अफ़सोस मत कीजिये.
दुनिया में बहोत से लोग ऐसे हे जिन के पास पांव ही नहीं है।
किसी का किया एहसान कभी मत भूलो।
अपना किया एहसान कभी मत जतलाओ।
वक्त भी सिखाता है और टीचर भी,पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना ही है कि....
टीचर सिखा कर इम्तिहान लेती है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
गलती उससे ही होती है जो काम करता है।
वरना काम न करने वाले लोग हमेशा गलती निकालने में ही रह जाते हे।
कोई व्यक्ति हमारा दुश्मन और मित्र नहीं होता।
वो तो हम अपने व्यवहार से दुश्मन और मित्र बनाते है।
महेनत से गभराने वाले लोग जिंदगी में कभी आगे नहीं जाते।
वही लोग कामयाब होते है जो हालात का डटकर मुकाबला करते है।
हकीकी कामयाबी अपनी क़ुरबानी से हासिल होती है।
खुश रहना चाहते हो तो दूसरों को खुश रखो।
0 Comments
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.
Emoji